Asteroid: NASA का अलर्ट, धरती की तरफ तेजी से आ रहा विशाल 'एस्टेरॉयड' | वनइंडिया हिंदी

2021-07-30 159

Apart from the planets in space, millions of asteroids keep rotating, which are always in danger of colliding with the Earth. A few days ago a large asteroid passed near the Earth's orbit, although it did not cause any damage, but now another trouble is slowly moving towards the Earth. On which scientists are keeping an eye. NASA has alerted that an asteroid is coming towards Earth, which has been named 2019 YM6. It is expected that it will enter Earth's orbit on July 31.

अंतरिक्ष में ग्रहों के अलावा लाखों एस्टेरॉयड घूमते रहते हैं, जिनके पृथ्वी से टकराने का खतरा हमेशा बना रहता है। कुछ दिनों पहले एक बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी की कक्षा के पास से गुजरा, हालांकि उससे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अब एक और मुसीबत धीरे-धीरे पृथ्वी की ओर बढ़ रही है। जिस पर वैज्ञानिकों की नजर बनी हुई हैं.नासा ने अलर्ट किया है कि एक एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर आ रहा है, जिसे 2019 YM6 नाम दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये 31 जुलाई को पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा।

#NASA #Asteroid

Videos similaires